Monday, December 22, 2025
Homeविधिक सेवाबार एसोसिएशन की चुनावी तस्वीर साफ, अध्यक्ष पद पर कुमावत व चौधरी...

बार एसोसिएशन की चुनावी तस्वीर साफ, अध्यक्ष पद पर कुमावत व चौधरी के बीच सीधी टक्कर, 7 पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन

केकड़ी, 08 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनावों में नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही चुनावी मुकाबला साफ हो गया है। सोमवार को हुई नाम वापसी प्रक्रिया के बाद जहां अध्यक्ष पद पर सीधा संघर्ष देखने को मिलेगा। वहीं उपाध्यक्ष समेत सात पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट चेतन धाभाई ने बताया कि चुनाव के लिए अब केवल चार पदों पर मुकाबला शेष है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए निरंजन चौधरी व सीताराम कुमावत, महासचिव पद के लिए अनिल कुमार शर्मा व ​समकित जैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए कमलेश कुमार शर्मा व रवि पंवार तथा सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद के लिए राजूलाल जाट व पवन कुमार राठी के बीच सीधा मुकाबला होगा।

केकड़ी: निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते साथी अधिवक्ता।

इन 7 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन: मीडिया प्रभारी एडवोकेट शिवप्रकाश चौधरी ने बताया कि नाम वापसी के बाद सात पदों पर एक-एक नाम शेष रहने से सातों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। उपाध्यक्ष पद के लिए द्वारका प्रसाद पंचोली, वित्त सचिव पद के लिए फरीद खान मंसूरी, पुस्तकालध्यक्ष पद के लिए आदित्यभान सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य (चारों पद) के लिए अमित कुमार बसेर, विजेंद्र कुमार पाराशर, शंकरलाल खटीक व धर्मेंद्र मेघवंशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही सातों प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने सातों पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

12 दिसंबर को होगा मतदान: अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नवल किशोर पारीक ने बताया कि मतदान 12 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शाम 4 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा मतगणना समाप्त होने के साथ ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकेश शर्मा व धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार वन बार वन वोट का नियम लागू किया गया है। इन चुनावों में कुल 188 वकील अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

RELATED ARTICLES