केकड़ी, 14 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। पुलिस ने इस दौरान दोनों ट्रैक्टर के चालकों को भी गिरफ्तार किया है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर पुलिस टीम ने गांव खेड़ी कुमावतान व चापानेरी से अवैध बजरी परिवहन में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को डिटेन कर थाने पर खड़ा करवाया। पुलिस ने इस दौरान दोनों ट्रैक्टर चालक श्रीराम कुमावत पुत्र कानाराम कुमावत (28) निवासी निवासी खेड़ी कुमावतान एवं गजेन्द्र कुमावत पुत्र लादूराम (33) निवासी खेड़ी कुमावतान को बीएनएसएस 2023 की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

खनन विभाग को किया सूचित: पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी है। थानाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन/परिवहन पर भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा, एएसआई रामाकिशन, हैड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल भागचंद, शिवराज, नवल, मुकेश, सुरेन्द्र, महेश, प्रवीण व अजय आदि शामिल है।


