केकड़ी, 01 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलियाखुर्द की छात्रा टीना गुर्जर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया है। टीना का चयन 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 17 वर्ष छात्रा कबड्डी वर्ग में राजस्थान की टीम में हुआ है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 24 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक कोकमथान (महाराष्ट्र) में आयोजित की जाएगी। टीना गुर्जर वर्तमान में बीकानेर के लूणकरणसर में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पूर्व प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही हैं, जहां वह दक्ष कोचों के सानिध्य में अपने खेल कौशल को और अधिक निखार रही है।

परिश्रम का मिला फल: टीना की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर पूरे गांव में हर्ष की लहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार नामा ने टीना की सफलता को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय टीना की कड़ी मेहनत व शारीरिक शिक्षक श्योजीराम मीणा के कुशल मार्गदर्शन को दिया। जैसे ही टीना के चयन की सूचना गांव पहुंची, ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। समस्त विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने टीना के उज्जवल भविष्य की कामना की है और उम्मीद जताई है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर लौटेगी।


