केकड़ी, 17 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पेंशनर समाज के तत्वावधान में बुधवार को कोर्ट परिसर स्थित पेंशनर विश्रामगृह में पेंशनर दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। यह दिवस पेंशनर्स के अधिकारों की रक्षा करने वाले संस्थापक स्व. डी.एस. नकारा की स्मृति में समर्पित रहा, जिन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में लंबी कानूनी लड़ाई जीतकर पेंशनभोगियों को सम्मानजनक जीवन का अधिकार दिलाया था। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि बजरंग लाल शर्मा, भामाशाह बृजराज शर्मा एवं उप कोषाधिकारी कैलाश चंद्र रांटा की अध्यक्षता में हुआ। अतिथियों ने मां सरस्वती व स्व. डी.एस. नकारा के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया।

मंगलाचरण से हुई शुरुआत: इस अवसर पर स्मृति शेष सूरजकरण राटी एवं रामेश्वर प्रसाद पारीक को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम का मंगलाचरण कैलाश चंद पारीक ने किया। सम्मान की परंपरा को निभाते हुए पेंशनर समाज द्वारा वरिष्ठ पेंशनर गणपत लाल शर्मा, भामाशाह व सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक गोपाल लाल वर्मा एवं महिला वर्ग से पुष्पा शर्मा व सावित्री माथुर सहित उपस्थित सभी पेंशनर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव राधाकृष्ण जोशी एवं महेश नारायण शर्मा ने किया।

समस्याओं का हुआ समाधान: जिला अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से उपस्थित लगभग 150 पेंशनर्स की विभिन्न विभागीय समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही उनका समाधान बताया। समारोह के पश्चात जिला अध्यक्ष कैलाश चंद जैन एवं मुख्य संरक्षक रामकरण चौधरी के नेतृत्व में पेंशनर्स ने एकजुट होकर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान को प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पेंशनर्स की ज्वलंत मांगों एवं उनके हितों के संरक्षण की मांग की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।

