Wednesday, January 21, 2026
Homeक्राइम न्यूजपुलिस के हत्थे चढ़े केबल चोर गिरोह के दो सदस्य, तीन पहले...

पुलिस के हत्थे चढ़े केबल चोर गिरोह के दो सदस्य, तीन पहले हो चुके है गिरफ्तार, जंगल में जलाकर निकालते थे तांबा

केकड़ी, 26 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने मार्बल माइन्स से बिजली की कीमती केबल चोरी करने के मामले में एक माह से फरार चल रहे दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी वारदात के बाद से ही अपनी पहचान छुपाकर फरारी काट रहे थे। सावर थानाधिकारी राधेश्याम जाट ने बताया कि मेहरासी थाना पिलवा जिला डीडवाना-कुचामन निवासी रामनिवास जाट ने 15 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात चोरों ने पंचमुखी मार्बल माइन्स गोविंदपुरा से लगभग 400 एमएम की बिजली केबल चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया तथा आसूचना संकलित कर तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया।

तीन आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूर्व में तीन आरोपियों सीताराम कहार, गोरधन कहार व मुकेश कहार को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शाहपुरा गेट सावर निवासी सुनील कहार व भील मोहल्ला सावर निवासी ओमप्रकाश उर्फ प्रधान भील फरार हो गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से प्रकरण में लिप्त सुनील कहार व ओमप्रकाश भील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया।

खारी नदी के किनारे जलाते थे केबल: पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से मार्बल माइन्स से भारी मात्रा में बिजली की केबल चोरी की थी। चोरी के बाद ये शातिर अपराधी केबल को खारी नदी के किनारे जंगल में ले जाकर आग लगा देते थे, ताकि प्लास्टिक जल जाए तथा उसमें से कीमती तांबा निकालकर बाजार में बेचा जा सके। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी राधेश्याम, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल शिवप्रकाश, छोटूराम व विजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES