केकड़ी, 27 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुरानी केकड़ी में गुजराती मोहल्ला स्थित अति प्राचीन श्री दिवालिया भैरव मंदिर में रविवार 28 दिसम्बर को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि महोत्सव के तहत विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे। दोपहर 3:15 बजे विधि-विधान मंत्रोच्चार के साथ भैरव देव का पूजन किया जाएगा। दोपहर 4:00 बजे भैरव जी को पौष बड़ों का भोग लगाया जाएगा, जिसके बाद भव्य महाआरती का आयोजन होगा। सायं 4:15 बजे से भक्तों को पौष बड़ा प्रसादी का वितरण शुरू किया जाएगा।

भक्तों को सपरिवार आमंत्रण: गुजराती मोहल्ला के निवासियों व आयोजन से जुड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव को भव्य रूप दिया गया है। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आयोजकों ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि वे सपरिवार इस महोत्सव में सम्मिलित होकर भैरव देव के दर्शन करें एवं प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।


