Tuesday, January 20, 2026
Homeचिकित्सामानवता की मिसाल बना टांकावास का रक्तदान शिविर: 102 'रक्तवीरों' ने किया...

मानवता की मिसाल बना टांकावास का रक्तदान शिविर: 102 ‘रक्तवीरों’ ने किया रक्तदान, 40 ने पहली बार निभाया फर्ज

केकड़ी, 28 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ‘रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं’ के दिव्य संदेश को चरितार्थ करते हुए शनिवार को संत निरंकारी मिशन जोन 21 अजमेर की टांकावास ब्रांच द्वारा ग्राम टांकावास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित इस शिविर में सेवादारों व स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 138 रक्तदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 102 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

रक्तदान महादान: इस शिविर की सबसे खास बात यह रही कि 40 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। शिविर का विधिवत उद्घाटन जयपुर जोन से पधारे प्रतिनिधि महात्मा सुरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद टांकावास सरपंच विजय प्रताप सिंह ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि यह किसी मरते हुए व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है।

चिकित्सा टीमों ने दी सेवाएं: रक्त संग्रहण के लिए राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के डॉ. लोकेश धाकड़ एवं उनकी टीम तथा राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर से डॉ. शिवदयाल शर्मा व सहयोगियों ने अपनी सेवाएं दीं। ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी ने बताया कि मिशन समय-समय पर समाज सेवा के ऐसे कार्य करता रहता है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य जनों व समाजसेवियों ने शिविर का अवलोकन किया तथा रक्तदाताओं के उत्साह की सराहना की।

RELATED ARTICLES