Tuesday, January 20, 2026
Homeखेलकूदपरवान पर पहुंचा हॉकी का रोमांच: स्पोर्ट्स क्लब बापोड़ा व ऑरेंज सिटी...

परवान पर पहुंचा हॉकी का रोमांच: स्पोर्ट्स क्लब बापोड़ा व ऑरेंज सिटी हैदराबाद एवं मुंबई पुलिस व रतनदीप हॉकी फूलियाकलां के मध्य होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

केकड़ी, 29 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में पटेल मैदान पर चल रही 11वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। रोमांचक मुकाबलों के बाद स्पोर्ट्स क्लब बापोड़ा हरियाणा व ऑरेंज सिटी हैदराबाद एवं मुंबई पुलिस महाराष्ट्र व रतनदीप हॉकी क्लब फूलियाकलां की टीमें सेमीफाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रही। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में स्पोर्ट्स क्लब बापोड़ा हरियाणा ने अजमेर को 3-0, ऑरेंज सिटी हैदराबाद ने एमडीसी ब्लू केकड़ी को 5-1, मुंबई पुलिस महाराष्ट्र ने शाहजहांपुर को 3-1 एवं रतनदीप हॉकी क्लब फूलियाकलां ने दिल्ली फाइटर को शूटआउट में 4-3 से परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

केकड़ी: मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि।

ये रहे अतिथि: क्वार्टर फाइनल मुकाबलो में अतिथि के रूप में गुरुदेव राधा मोहन शर्मा, केकड़ी सदर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद चौधरी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक शक्ति सिंह गौड, भाजयुमो अजमेर जिला देहात महामंत्री देवव्रत सिंह राठौड़, समाजसेवी महावीर सिंह भाटी, शारीरिक शिक्षक गिरधर सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे। मंगलवार को प्रात:कालीन सत्र में स्पोर्ट्स क्लब बापोड़ा हरियाणा व ऑरेंज सिटी हैदराबाद एवं मुंबई पुलिस महाराष्ट्र व रतनदीप हॉकी क्लब फूलियाकलां के मध्य सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबलों में विजेता रही टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES