Tuesday, January 20, 2026
Homeखेलकूदबैडमिंटन: लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के नितेश का वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता...

बैडमिंटन: लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के नितेश का वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयन, एमडीएस विश्वविद्यालय का करेगा प्रतिनिधित्व

केकड़ी, 02 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के छात्र नितेश जगरवाल का चयन वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन (पुरुष) प्रतियोगिता के लिए हुआ है। नितेश इस टूर्नामेंट में एमडीएस विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। यह टूर्नामेंट ग्वालियर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों के दिग्गज खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कॉलेज में खुशी की लहर: शारीरिक शिक्षक राजंता धाकड़ ने बताया कि नितेश जगरवाल की इस उपलब्धि ने न केवल कॉलेज बल्कि पूरे केकड़ी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन व प्राचार्य ने नितेश को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा विश्वास जताया है कि नितेश अपनी कड़ी मेहनत व कौशल से प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तथा कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।

RELATED ARTICLES