Tuesday, January 20, 2026
Homeसमाजरामानन्दाचार्य जयंती: समाज को कुरीतियों से मुक्त करने का लिया संकल्प, एकजुटता...

रामानन्दाचार्य जयंती: समाज को कुरीतियों से मुक्त करने का लिया संकल्प, एकजुटता का दिया संदेश

केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के तत्वावधान में शुक्रवार को केकडाधीश बालाजी मन्दिर प्रांगण में स्वामी रामानन्दाचार्य की 726 वीं जयन्ती समारोहपूर्वक श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के संरक्षक बजरंग दास वैष्णव सांकरिया, ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बिरदीचन्द वैष्णव एवं जगदीश दास वैष्णव ने जगद्गुरु स्वामी रामानन्दाचार्य की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर उपस्थित समाजजनों ने स्वामी रामानन्दाचार्य के जयकारे लगाए।

गुरुदेव के पदचिन्हों पर चले समाज: इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा ने कहा कि स्वामी रामानन्दाचार्य धर्म की रक्षा के लिए मरते दम तक लड़ते रहे, आज हमें भी एकजुट होने की आवश्यकता है, क्योंकि बिखरे तो विषम परिस्थितियां हमें जीने नही देगी। हम गुरुदेव के पदचिन्हों पर चलकर हर जगह अपना परचम लहराएं। सचिव कैलाशचन्द वैष्णव ने कहा कि स्वामी रामानन्दाचार्य महाराज सम्पूर्ण मानव समाज के प्रतिष्ठापक थे। इनकी जयंती मनाने का उद्देश्य समाज में सद्भावना जागृत करना है।

केकड़ी: रामानन्दाचार्य जयंती समारोह में मौजूद वैष्णव समाज के महिला-पुरूष।

कुरीतियों पर किया प्रहार: कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव तसवारिया ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रकाश डाला। रमेश वैष्णव एवं परमेश्वर टीलावत ने उनके जीवन बारे में बताते हुए उनके आदर्शों एवं विचारों को समाज के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विष्णु प्रसाद वैष्णव ने किया। इस दौरान भैरुदास वैष्णव, कृष्णगोपाल वैष्णव, श्रीनारायण वैष्णव कंवरपुरा, मयंक वैष्णव मेहरुकलां, गोपीकिशन वैष्णव, बृजकिशोर वैष्णव, भागचंद वैष्णव चापानेरी, सत्यनारायण वैष्णव गन्धेर, रामलक्ष्मण वैष्णव, श्यामसुन्दर वैष्णव हिंगोनिया, संजय वैष्णव, मयंक वैष्णव, दिनेश कुमार वैष्णव एवं तेजमल वैष्णव सहित बड़ी संख्या में वैष्णव समाजजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES