केकड़ी, 11 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड स्थित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को खांडल विप्र समाज शाखा केकड़ी की चुनावी बैठक संपन्न हुई। पर्यवेक्षक कैलाश चन्द बढ़ाढरा एवं चुनाव अधिकारी घीसालाल व राजेंद्र प्रसाद के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। समाज की एकता को मजबूती देने के उद्देश्य से प्रदेशाध्यक्ष की स्वीकृति के बाद दो पृथक शाखा सभाओं का विलय कर एक संयुक्त शाखा सभा का गठन किया गया। इसी सर्वसम्मति के साथ रामचरण शास्त्री को निर्विरोध शाखा अध्यक्ष चुना गया।

नवीन कार्यकारिणी: अध्यक्ष के निर्वाचन के पश्चात सर्वसम्मति से कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें महेंद्र बसीवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्याम सुंदर को उपाध्यक्ष, कमल बटवाल को मंत्री, मुकेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, मनीष शर्मा को प्रचार मंत्री, राजेश शर्मा को संगठन मंत्री एवं मनोज चोटिया, रमेश काछवाल व गंगाधर बिलवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

गणमान्य जनों की उपस्थिति: इस अवसर पर रामप्रसाद शर्मा, महेंद्र शर्मा (रामसरोवर), सूर्यप्रकाश, रामगोपाल, कैलाश, मुकेश, दीपक, दिनेश, नंदकिशोर, गोविंद, मनोज व बद्री नारायण सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समाज के सदस्यों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

