Monday, January 19, 2026
Homeखेलकूदराष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता: देशभर के खिलाड़ियों से गुलजार हुआ पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,...

राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता: देशभर के खिलाड़ियों से गुलजार हुआ पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजस्थान ने की धमाकेदार शुरुआत, बालक वर्ग में असम एवं बालिका वर्ग में केवीएस को बड़े अंतर से हराया

केकड़ी, 17 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 69वीं राष्ट्रीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का आगाज बेहद रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को देश भर से आई टीमों ने अपना दमखम दिखाया। जिसमें बालक व बालिका दोनों वर्गों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। उद्घाटन मैच बालक वर्ग में महाराष्ट्र व कर्नाटक के बीच खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र ने कड़े संघर्ष के बाद 2 अंकों से जीत दर्ज की। वहीं मेजबान राजस्थान ने असम को एक पारी व 13 अंकों के भारी अंतर से हराकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की।

बालक वर्ग: इसी प्रकार बालक वर्ग में तेलंगाना ने सीआईएससीई को एक पारी व 5 अंक से हराया। झारखंड ने सीबीएसई डब्ल्यूएसओ पर 31 अंकों की विशाल जीत दर्ज की। गुजरात ने छत्तीसगढ़ को 12 अंक से, केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने पुड्डुचेरी को एक पारी 12 अंक से, तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 4 अंक से, पंजाब ने जम्मु-कश्मीर को 2 अंक से, आंध्रप्रदेश ने सीबीएसई को 2 अंक से, दिल्ली ने बिहार को 5 अंक से व केरल ने दादरा एवं नगर हवेली को एक पारी व 10 अंक से पराजित किया।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

बालिका वर्ग में राजस्थान की बेटियों ने लहराया परचम: बालिका वर्ग में राजस्थान की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन को एक पारी व 7 अंकों से शिकस्त दी। महाराष्ट्र की बालिकाओं ने भी तेलंगाना को एक पारी व 13 अंकों से हराकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। गुजरात ने कर्नाटक को 5 अंक से, दिल्ली ने बिहार को एक पारी व 9 अंक, पंजाब ने उत्तरप्रदेश को 2 अंक से एवं असम ने जम्मू-कश्मीर को 6 अंक से हराया।

बालिका वर्ग: इसी प्रकार हरियाणा ने उत्तराखंड को एक पारी व 3 अंक से, तमिलनाडु ने विद्या भारती को एक पारी व 5 अंक, हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को 3 अंक से, आंध्रप्रदेश ने सीबीएसई को 4 अंक से, उड़ीसा ने नवोदय विद्यालय समिति को 3 अंक से, केरल ने मध्यप्रदेश को 5 अंक से, झारखण्ड ने सीआईएससीई को 5 अंक से एवं छत्तीसगढ़ ने सीबीएसई डब्ल्यूएसओ को एक पारी व 24 अंक से पराजित किया।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

भामाशाहों व सहयोगियों का जताया आभार: आयोजन समिति ने प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए विधायक शत्रुघ्न गौतम, पदम कुमार सिंगोदिया, संदीप कुमार सिंगोदिया सहित जाट समाज, सर्व ब्राह्मण महासभा एवं शारीरिक शिक्षक बनवारीलाल लखोटिया का विशेष आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का संचालन अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी के निर्देशन में किया जा रहा है। खेल मैदान व तकनीकी व्यवस्थाओं में यूसीईओ गोपाल रेगर, कमलेश अहीर, रामदेव मेघवंशी, किशनलाल जाट, अनिल आचार्य, विजय पारीक, रामचन्द्र शर्मा, विष्णुदत्त आचार्य, पुखराज, आबिद अली  सहित पूरी टीम मुस्तैदी से जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES