Monday, January 19, 2026
Homeखेलकूदराष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता: प्रिंस शेखावत व वीरेंद्र सिंह के शानदार खेल से...

राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता: प्रिंस शेखावत व वीरेंद्र सिंह के शानदार खेल से मेजबान राजस्थान ने तेलंगाना को दी करारी शिकस्त, बालिकाओं ने आंध्रप्रदेश को हराकर कायम रखा दबदबा

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चल रही 69वीं राष्ट्रीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खो-खो प्रतियोगिता के चौथे दिन प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। सोमवार को हुए मैचों में महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान व गुजरात की टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालक वर्ग में राजस्थान की टीम ने तेलंगाना को एक पारी व 7 अंक से करारी शिकस्त दी। इस मैच में राजस्थान के प्रिंस शेखावत व वीरेंद्र सिंह का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। इसी प्रकार बालिका वर्ग में मेजबान राजस्थान ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आंध्र प्रदेश को एक पारी व 7 अंक से हराया।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

बालक वर्ग: बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए उन्हें एक पारी व 5 अंक से हराया। वहीं पंजाब व उत्तर प्रदेश के बीच हुआ मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें पंजाब ने मात्र 1 अंक के अंतर से बाजी मारी।  अन्य मुकाबलों में गुजरात ने सीबीएसई को एक पारी व 9 अंक से, हरियाणा ने केरल को 7 अंक से व दिल्ली ने चंडीगढ़ को 3 अंक से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

बालिका वर्ग: इसी प्रकार बालिका वर्ग में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया। पंजाब ने तमिलनाडु को 1 अंक से हराकर जीत सुनिश्चित की। पश्चिम बंगाल ने तेलंगाना को एक पारी व 2 अंक से, जबकि गुजरात ने केरल को एक पारी व 8 अंक से मात दी। उड़ीसा ने हरियाणा के खिलाफ संघर्षपूर्ण मैच में 2 अंक से जीत दर्ज की। अंतिम मुकाबले में दिल्ली ने झारखंड को एक पारी व 1 अंक से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

RELATED ARTICLES