Tuesday, January 20, 2026
Homeधर्म एवं संस्कृतिमहाशिवरात्रि पर सजेगा औंकारेश्वर महादेव का दरबार, मनराज योगी व बालकिशन योगी...

महाशिवरात्रि पर सजेगा औंकारेश्वर महादेव का दरबार, मनराज योगी व बालकिशन योगी बिखेरेंगे भजनों की स्वर लहरियां

केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड पर सरसड़ी से रामपाली के मध्य स्थित औंकारेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 14 फरवरी 2026 शनिवार को विशाल भजन संध्या सहित विविध आयोजन होंगे। आयोजन समिति के प्रहलाद नाथ ने बताया कि महंत पारसनाथ योगी के सानिध्य एवं दिशा-निर्देशन में दोपहर 12.15 बजे से शिव प्रतिमाओं का अभिषेक एवं 2.15 बजे से हवन यज्ञ का आयोजन होगा।

सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति: रात्रि में आयोजित भजन संध्या में मनराज योगी खेड़ली (टोंक) व बालकिशन योगी गुढ़ा गोकुलपुरा (हिण्डोली) सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। भजन संध्या के दौरान जितेन्द्र योगी केकड़ी ओरगन, आत्माराम योगी कारोला (टोंक) ढोलक एवं राजू योगी टीटोड़ा पेड के जरिए संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेंगे। इस मौके पर देव प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES