केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी द्वारा क्षेत्र के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उपशाखा अध्यक्ष मोजेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में शिक्षकों ने उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान को अजमेर जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रतियोगी परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी अजमेर शहर में नहीं लगाने की मांग की है। उपशाखा अध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह राव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में केकड़ी व सावर क्षेत्र के शिक्षकों की 100 से 120 किलोमीटर दूर अजमेर में ऑब्जर्वर व वीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई जा रही है। यातायात सुविधाओं के अभाव में सुबह जल्दी पहुंचना चुनौतीपूर्ण होता है।

ड्यूटी से मुक्त रखा जाए: उपशाखा मंत्री संजय वैष्णव ने बताया कि ड्यूटी के लिए निजी वाहन (कार) करने पर लगभग 2500 रुपए का व्यय होता है, जबकि मानदेय के रूप में मात्र 250 से 300 रुपए ही मिलते हैं। संगठन ने मांग की है कि यदि ड्यूटी लगाई जाती है, तो नियमानुसार यात्रा भत्ता (TA)व दैनिक भत्ता (DA)प्रदान किया जाए। क्षेत्र के शिक्षकों की आर्थिक व मानसिक पीड़ा को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि बिना उचित भत्ते व सुविधा के इतनी दूर ड्यूटी करना उनके लिए संभव नहीं है।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश शर्मा, पूर्व संभाग संगठन मंत्री सुरेश चौहान, सावर उपशाखा अध्यक्ष प्रहलाद कुमावत, केकड़ी सभाध्यक्ष कैलाश चंद जैन, उपसभाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबाबू सोनी, उपाध्यक्ष भागचंद लक्षकार, कोषाध्यक्ष महावीर मेघवंशी, ईद मोहम्मद, श्रीधर जाट, कमल किशोर अग्रवाल, जय सिंह मीणा, बृज किशोर वैष्णव, पृथ्वीराज सिंह राठौड़, प्रदीप जैन, हरिनारायण बीदा, ललिता नामा, सुधा जोशी, आशा मीणा, देवकी गहन, शिवांगी तिवाडी, काली कुमारी नाथ, बिरदीचंद सैनी व लोकेश नाथ सहित बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।

