केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बसंत पंचमी के अवसर पर श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति व पोकी नाडी विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री खाटू श्याम मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। समिति के अध्यक्ष चंचल कुमार चौकड़ीवाल ने बताया कि उत्सव का शुभारंभ मंगला आरती के साथ हुआ। इसके पश्चात भगवान का विभिन्न फलों के रसों व इत्र से महाअभिषेक किया गया। प्रातः 9 बजे श्री चारभुजा मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 1100 कलश धारण किए महिलाएं व हाथों में निशान लिए सैकड़ों श्याम भक्त शामिल हुए।

आकर्षण का केंद्र रही झांकियां: शोभायात्रा में हाथी पर सवार सांवरिया सेठ की तस्वीर, घोड़े, ऊंट, नासिक के ढोल व बगगी पर बाबा श्याम की आकर्षक सवारी आकर्षण का केंद्र रही। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर राधा-कृष्ण की रासलीला का मंचन किया गया व ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की गई। यह यात्रा पोकी नाडी बालाजी मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई। दोपहर में भक्तों को बाबा के ‘पीत वस्त्र‘ (बागा) का वितरण किया गया। मान्यता है कि वर्ष भर बाबा द्वारा धारण किए गए इन वस्त्रों से असाध्य रोग दूर होते हैं। इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कार्यक्रम में शिरकत की। मंदिर समिति द्वारा साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया।

भजन संध्या व हरि बोल रामधुनी: रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वृंदावन के श्री कुंज बिहारी दास महाराज, चित्तौड़गढ़ की हेमलता वैष्णव व केकड़ी के ऋषभ मित्तल भजनों की रसगंगा बहाएंगे। इस दौरान बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग व अखंड ज्योत मुख्य आकर्षण होंगे। शनिवार को अजमेर रोड स्थित तेजाजी महाराज मंदिर से विशाल श्री हरि बोल रामधुनी निकाली जाएगी, जिसमें लगभग 251 गांवों की मंडलियां भाग लेंगी। इसका समापन पोकी नाडी बालाजी प्रांगण में होगा, जिसके पश्चात गौशाला में विशाल महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया जाएगा।


