केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी 2 जून को आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को अजमेर रोड स्थित जगदंबा छात्रावास में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री क्षत्रिय समाज केकड़ी के अध्यक्ष नरपत सिंह गुलगांव ने की। चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि पिछले 2 वर्ष में समाज के जिन व्यक्तियों का राजकीय सेवा में चयन हुआ है, समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित किया जाए। इसी के साथ केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत राजपूत समाज के अधिकारियों तथा राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाए। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, अंबिका चरण सिंह, श्री राजपूत सभा अजमेर के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ढोस, चंद्रवीर सिंह चौसला, महेंद्र सिंह भराई, दशरथ सिंह पिपलाज, मोडसिंह राणावत, शंकरसिंह गौड़, महावीर सिंह राठौड़, हनुमान सिंह तसवारिया, शक्ति सिंह हरपुरा, किशन सिंह गुलगांव, गोपाल सिंह कादेड़ा, श्रवण सिंह सापण्दा, शिवराज सिंह प्रान्हेड़ा, चेतन सिंह बीलीया, भगवान सिंह उणियारा खुर्द आदि ने सुझाव दिए। संचालन बहादुर सिंह शक्तावत पिपलाज ने किया।