केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखण्ड क्षेत्र में सोमवार को बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई। दोपहर बाद लगभग चार बजे मौसम ने एकाएक पलटा खाया। आसमान में काले बादल छा गए। थोड़ी देर में तेज बारिश शुरू हो गई। जो लगभग आधे घण्टे तक चली। इस दौरान थोड़ी देर चने व थोड़ी देर बेर के आकार के ओले गिरे। बारिश के बाद सडक़ों पर पानी बह गया। लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। लोगों ने तेज गर्मी से राहत महसूस की।
