Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजशादी के दो माह बाद प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता, पिता से...

शादी के दो माह बाद प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता, पिता से मां के गहने भी ले गई

अजमेर, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर में शादी के दो माह बाद एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। विवाहिता के पिता ने शनिवार को परिवारजन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेश होकर अपनी व्यथा सुनाई। विवाहिता के पिता मदारपुरा नई बस्ती निवासी शेर सिंह रावत ने बताया कि उनकी पुत्री सीमा (20) 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रही है। सीमा की शादी 13 फरवरी 2022 को लाडपुरा निवासी अनिल सिंह रावत के साथ हुई थी। सीमा 10 दिन ससुराल में रहने के बाद अपने पीहर मदारपुरा लौट आई थी। कुछ दिन पीहर में रहने के बाद उसने पिता को कहा कि उसे मां के गहने दो-तीन दिन पहनने के लिए दे दो। इससे उसे खुशी मिलेगी। पिता ने विश्वास में आकर अपनी स्वर्गीय पत्नी गीता देवी के गले का हार, 2 जोड़ी पायजेब, सोने का मंगलसूत्र, सोने की नथ, सोने का बोर आदि बेटी को दे दिए।

गहने कैश लेकर भागी गत 14 अप्रैल 2022 को सुबह 9 बजे उनकी बेटी सीमा घर से बिना बताएं कहीं चली गई। ढूंढने पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह मदारपुरा के ही रहने वाले कुलदीप रावत (22) के साथ गई है। इस पर उन्होंने सीमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट अलवर गेट थाने में लिखवा दी। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलदीप को मालूम था कि सीमा शादीशुदा है। उसके बावजूद भी वह सीमा को बहला-फुसलाकर ले गया और ससुराल और पीहर दोनों के गहने व कैश लेकर भाग गया।

कुलदीप रावत और सीमा की फाइल फोटो।

बिना तलाक लिए दूसरा विवाह अपराध पिता ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुलदीप ने आर्य समाज रामगंज अजमेर में शपथ पत्र देकर सीमा से शादी कर ली है। पिता का कहना है कि पहली शादी में तलाक हुए बिना दूसरी शादी करना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में सीमा और कुलदीप दोनों ही अपराधी हैं। इन्होंने षडयंत्र पूर्वक पहले शादी की और दोनों परिवारों के गहने व नकदी लेकर वह भाग गए। पिता शेर सिंह ने अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय में पेश होकर दोनों आरोपियों को तलाशने व उनकी पत्नी और सीमा के ससुराल के गहने वापस दिलवाने की मांग की है। अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलवाया है।

परिजन पर करवा रखे है मुकदमे सीमा के चाचा विक्रम सिंह ने बताया कि सीमा और कुलदीप की बचपन की दोस्ती है। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। एक ही गांव के और एक की समाज के होने के नाते दोनों का विवाह करना संभव नहीं था। इसलिए उन्हें समझाया भी था कि वह दोनों अपने प्रेम संबंधों को बढ़ावा ना दें। ऐसे में सीमा के भविष्य को देखते हुए निकटवर्ती ग्राम लाडपुरा में अनिल सिंह रावत से उसका विवाह किया गया था। उसके बावजूद भी दोनों नहीं माने और गहने चोरी कर फरार हो गए। विवाहिता के चाचा का आरोप है कि सीमा ने उल्टा उनके ही परिवार पर झूठे मुकदमे भी दर्ज करवाए हैं।

RELATED ARTICLES