केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) केकड़ी में चल रहे पन्द्रह दिवसीय समाज सेवा शिविर के दौरान सोमवार को विद्यार्थियों ने पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए। कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं शिविर प्रभारी अब्दुल लतीफ ने बताया कि शिविर के दौरान विद्यार्थियों के अनेक प्रकार की सामाजिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। वरिष्ठ सहायक सत्यनारायण सोनी ने अष्टांग योग के बारे में जानकारी देते हुए जीवन में योग को नियमित रूप से अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ के राजेश उपाध्याय, महावीर कुमावत, सत्यनारायण सोनी, रविकुमार बोयत, गुलाबचंद वर्मा, जुगल किशोर वैष्णव, अनुराधा वैष्णव एवं प्रशिक्षणार्थियों में किरण जांगिड़, आकांक्षा रेगर, काशिफा खिलजी, कोमल कंवर, कुलदीप सिंह, रितु कंवर, प्रशांत सोनी, सचिन साहू, संगीता जाट, सुनीता चौधरी आदि ने सहयोग किया।