केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयन्स क्लब केकड़ी व डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में गत 18 अप्रेल को आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का फोलोअप शिविर मंगलवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में आयोजित किया गया। लॉयन्स क्लब केकड़ी के प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले 86 मरीजों में से 81 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए। फोलोअप शिविर में अध्यक्ष एस एन न्याति, पुरुषोत्तम गर्ग आदि ने रोगियों को चश्मे पहनाने में सहयोग किया।