केकड़ी, 1 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां टोडा मार्ग स्थित थली मोड पर बीती रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काबरिया निवासी सीताराम बैरवा (28) पुत्र प्रहलाद बैरवा बाइक पर टोडा से अपने गांव जा रहा था। वहीं थली मोड निवासी महेन्द्र सिंह (20) पुत्र छगन सिंह एक अन्य युवक के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहा था। थली मोड पर दोनों बाइक में जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे में सीताराम बैरवा एवं महेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक चालक युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने सीताराम बैरवा को टोडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं महेन्द्र सिंह को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर हैड कान्स्टेबल मदनलाल मीणा बुधवार सुबह टोडा पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
