Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षाइंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के तहत पयांशी को मिलेंगे एक लाख रुपए व...

इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के तहत पयांशी को मिलेंगे एक लाख रुपए व स्कूटी, निहारिका को भी मिलेंगे 75 हजार रुपए

केकड़ी, 1 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं का चयन इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य एस.एन. खंडेलवाल ने बताया कि सत्र 2020-21 में कक्षा 12 वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत रही छात्रा पयांशी जैन पुत्री पारस जैन बज का 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाने पर इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के लिए चयन हुआ है। इसी प्रकार सत्र 2020-21 में कक्षा 10 में अध्ययनरत रही छात्रा निहारिका जैन पुत्री नरेन्द्र जैन को बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पयांशी जैन को शिक्षा विभाग द्वारा एक लाख रुपए नगद एवं एक स्कूटी तथा निहारिका जैन को 75 हजार रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के साथ खुशी व्यक्त करते हुए प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कटारिया एवं सचिव आनंद सोनी ने दोनों छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

RELATED ARTICLES