केकड़ी, 9 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अल्लाह के बंदों के लिए यह साल खुशियों की सौगात लाया है। दो साल से कोरोना महामारी के कारण बंद हज यात्रा इस बार फिर से शुरु हो गई है। इससे हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले आजमीनों में खुशी की लहर है। गुरुवार को इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ मक्का मदीना की पवित्र यात्रा पर जाने वाले आजमीनों को मुस्लिम समाज की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान हज यात्रियों का माला पहना कर इस्तकबाल किया गया तथा बैंड बाजों के साथ जुलूस निकाला गया, जो मस्जिद पहुंच कर सम्पन्न हुआ। यहां विशेष दुआ के बाद हज यात्रियों को विदाई दी गई। भट्टा कॉलोनी निवासी चांद मोहम्मद रंगरेज एवं उनकी पत्नी अजमन बेगम गुरुवार को मक्का मदीना के लिए रवाना हुए। रवानगी से पहले मुस्लिम समाज समेत परिवारजन ने दोनों से अल्लाह की बारगाह में दुआएं करने की अरदास लगाई। इस मौके पर मोहम्मद उमर, अल्ताफ हुसैन, सफी मोहम्मद, मोहम्मद आसिफ, अनवर हुसैन, असरार हुसैन, मोहम्मद हुसैन, साजिद हुसैन, आजाद मोहम्मद, दयार खान सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।
हज के मुकद्दस सफर पर रवाना हुए आजमीन, परिवारजन ने दी भावभीनी विदाई
