केकड़ी, 9 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका द्वारा लिगेसी वेस्ट प्लांट स्थापित करने से कस्बे के लोगों को बदबू व गंदगी से निजात मिल सकेगी। इसी के साथ पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा। अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि एनजीटी के निर्देशों की पालना में कादेड़ा रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर लिगेसी वेस्ट का निस्तारण करने के लिए प्लांट स्थापित किया गया है। उक्त प्लांट ने गुरुवार को विधिवत रूप से कार्य शुरु कर दिया है। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने स्विच दबाकर प्लांट की शुरुआत की। ईओ सैनी ने बताया कि केकड़ी में स्थापित किए गए प्लांट की क्षमता एक लाख टन कचरा निस्तारित करने की है। केकड़ी में वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 18 टन कचरा एकत्रित हो रहा है। कादेड़ा रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड के 15 एकड क्षेत्र में 7793 क्यूबिक मीटर कचरा जमा हो चुका है। लिगेसी वेस्ट मशीन से कचरे से प्राप्त उपयोगी वस्तुओं जैसे प्लास्टिक, कागज, लोहा आदि को अलग—अलग किया जाकर निस्तारित किया जाता है। शेष रही मिट्टी से भूमि समतल की जा सकती है। प्लास्टिक पदार्थ का उपयोग सीमेन्ट फैक्ट्रियों में ईंधन के रूप में किया जाता है। कचरे का निस्तारण होने से जहां पर्यावरण शुद्ध रहेगा वहीं यहां बनने वाले बैक्टीरिया भी नहीं होंगे। बरसात के दिनों में कचरे में पानी जाने से भूमिगत जल दूषित हो जाता है। लिगेसी वेस्ट का निस्तारण होने से इस समस्या से भी निजात मिल सकेगी।