Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजशराब कारोबार पर एकाधिकार की जंग, मारपीट में सावर उप प्रधान समेत...

शराब कारोबार पर एकाधिकार की जंग, मारपीट में सावर उप प्रधान समेत एक अन्य घायल

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शराब कारोबार पर एकाधिकार की जंग अब खूनी संघर्ष में बदलती जा रही है। सावर थाना क्षेत्र में बीती रात आधा दर्जन लोगों ने सावर पंचायत समिति के उपप्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में शराब दुकान का सेल्समेन घायल हो गया। सावर थाना पुलिस ने इस संबंध में कुल 3 मुकदमे दर्ज कर जांच शुरु की है। जांच पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के जिम्मे की गई है।

हमले में घायल सावर उप प्रधान एवं शराब कारोबारी प्रभाकरण सिंह शक्तावत

रास्ता रोक कर की मारपीट बिसुन्दनी निवासी प्रभाकरण सिंह ने सावर थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बीती रात वह सावर ऑफिस से कैश रुपए लेकर अपने गांव जा रहा था। रास्ते में मालियान नयागांव निवासी कैलाश मीणा, पिपलिया निवासी जमनालाल मीणा व महेश मीणा सहित अन्य लोगों ने क्रुजर गाड़ी को रास्ते में लगाकर रास्ता रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने लकड़ी व कुल्हाड़ी से मारपीट की। जिससे उसके सिर व अन्य जगहों पर चोटें आई। जाते समय आरोपी कार में रखा कैश लेकर भाग गए। पुलिस ने शक्तावत की रिपोर्ट पर तीन नामजद एवं 3—4 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जमनालाल मीणा ने सावर उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सावर थानाधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मारपीट में घायल शराब सेल्समेन महेश मीणा

दूसरे दिन भी नहीं थमा बवाल शराब कारोबारियों के बीच शुरु हुआ झगड़ा शुक्रवार को भी नहीं थमा। सावर पुलिस ने पि​पलिया निवासी महेश मीणा के पर्चा बयान के आधार पर बिसुन्दनी निवासी भीमसिंह शक्तावत, अनुराग सिंह शक्तावत एवं 4 अन्य के खिलाफ मारपीट के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दिए पर्चा बयान में मीणा ने बताया कि वह कुशायता रोड पर मैगजीन के सामने स्थित शराब की दुकान पर कार्य करता है। शुक्रवार सुबह दुकान खोलते ही कार में सवार होकर आए भीमसिंह, अनुराग सिंह एवं अन्य ने उसकी बाइक को रौंदते हुए दुकान को टक्कर मारी तथा तलवार व लकड़ियों से मारपीट की। हमले में महेश मीणा घायल हो गया, वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों नामजद समेत कुल 6 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES