Thursday, March 13, 2025
Homeचिकित्साविश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं एवं रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के बाद रक्त की आवश्यकता बढ़ी है। ऐसे में रक्तदान ही इसका एकमात्र विकल्प है। रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता। यह केवल मानव शरीर में ही निर्मित हो सकता है। रक्त की एक—एक बूंद कीमती है। हर व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

RELATED ARTICLES