Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासनयोग दिवस की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, पालिका रंगमंच पर होगा...

योग दिवस की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, पालिका रंगमंच पर होगा उपखण्ड स्तरीय आयोजन

केकड़ी, 19 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर रविवार को पतंजलि योग समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने की। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका रंगमंच पर सुबह 6.30 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें केकड़ी उपखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी विभाग के कार्मिक एवं आम नागरिक भाग ले सकेंगे।

केकड़ी: पतंजलि योग समिति की बैठक में चर्चा करते सदस्य।

पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस का आयोजन प्रत्येक गांव एवं ढाणी में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में किया जाएगा। जिसमे सभी संगठन व आमजन उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। बैठक में पतंजलि योग समिति तहसील संरक्षक सत्यप्रकाश पारीक, तहसील प्रभारी कैलाश चंद रांटा, भारत स्वाभिमान प्रभारी विष्णुप्रकाश पारीक, वरिष्ठ योग शिक्षक जे.पी. सोनी, महिला प्रभारी वंदना अलुदिया, युवा भारत प्रभारी रामबाबू सोनी, योग शिक्षक मनीष नामा समेत पतंजलि योग समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES