Friday, August 15, 2025
Homeचिकित्साब्लड बैंक में रक्त की कमी, युवाओं ने किया रक्तदान

ब्लड बैंक में रक्त की कमी, युवाओं ने किया रक्तदान

केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने पर स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयासों से रक्तदाताओं ने रक्तदान कर 10 यूनिट रक्त संग्रहित किया है। बढ़ते कदम संस्थान के रक्तदान प्रभारी दिनेश वैष्णव व रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के आसिफ मोहम्मद को सोमवार को सूचना मिली कि राजकीय जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी के कारण रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ने रक्तदाताओं से सम्पर्क किया तथा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। सूचना पर कई रक्तदाता अस्पताल पहुंच गए। इनमे से 10 जनों ने रक्तदान किया। वैष्णव ने बताया कि सोमवार को रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में आसिफ मोहम्मद ने 14वीं बार, कुलदीप सिंह शेखावत ने 16वीं बार, गोविन्द सिंह राजावत ने 8वीं बार एवं सुमित वैष्णव ने तीसरी बार रक्तदान किया। इसी प्रकार हेमराज कहार, विकास जैन, राजा भाई, सौरभ नायक, अशोक कोहड़ा व गोविन्द कादेड़ा ने भी रक्तदान किया है। इस मौके पर रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के अध्यक्ष कुशल चंद जैन, आसिफ बागवान, रक्तवीर सुरेश साहू व समाजसेवी बद्री बाथरा उपस्थित रहे। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, नर्सिंग आफिसर महावीर झाकल आदि ने रक्त संग्रहण कार्य में सहयोग किया।

RELATED ARTICLES