Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसावर व केकड़ी सदर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,...

सावर व केकड़ी सदर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच बाइक बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस व केकड़ी सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल जब्त की है। सावर थाना अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि गत 19 जून 2022 को औंकारपुरा निवासी महावीर गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शौर्य लाइब्रेरी में पढ़ने गया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक बाहर खड़ी कर दी। लाइब्रेरी में पढ़कर जब वह वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया। अनुसंधान के दौरान बावनमाता मंदिर के समीप स्थित चौराहे पर पुलिस को कुछ युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। पुलिस ने कादेड़ा निवासी गोविंद पुत्र रामस्वरूप तेली, अशोक पुत्र राधाकिशन गुर्जर, आरिफ पुत्र हनीफ मोहम्मद एवं सुरेश पुत्र रंगलाल गुर्जर को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने महावीर गुर्जर की बाइक सहित फूलियाकलां, भीलवाड़ा, केकड़ी व सावर में कुल 5 बाइक चोरी करने की वारदात कबूल कर ली।

केकड़ी: सावर थाना एवं केकड़ी सदर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह के सदस्य।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर 5 बाइक जब्त कर ली। पुलिस अधीक्षक अजमेर विकास शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी व पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में चोर गिरोह का खुलासा करने वाली टीम में सावर थानाधिकारी आशुतोष पांडेय, हेड कांस्टेबल बंशीलाल, कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार व मुकेश कुमार एवं केकड़ी सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा, हेड कांस्टेबल संपतराज मीणा, कॉन्स्टेबल केदारमल व लालाराम शामिल है।

RELATED ARTICLES