Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्सारक्तदान शिविर में दिखा सेवा का जज्बा, 275 ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में दिखा सेवा का जज्बा, 275 ने किया रक्तदान

केकड़ी, 26 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रविवार को अजमेर रोड स्थित निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश  साहू, तहसीलदार राहुल पारीक, सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् प्रो. ज्ञानचन्द सुराणा, संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज धम्मनदास, सिंधी भ्रात्री मण्डल के अध्यक्ष बलराज मेहरचन्दानी, डॉ. मुकेश माथुर, व्यवसायी हरिनारायण मंत्री,  रामनारायण माहेश्वरी, श्याम लाल बैरवा, जवाहर लाल नेहरू ब्लड बैंक के डॉ. साकेत सारस्वत एवं राजकीय चिकित्सालय के डॉ. अभिषेक पारीक अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तवीरों के साथ केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय।

भ्रान्तियां को दूर करने की आवश्यकता समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्त नालियों में बहाने के बजाए नाडिय़ों में बहाने से ही मानवीयता के नए आयाम स्थापित हो सकेंगे। रक्तदान के प्रति फैली हुई भ्रान्तियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। दुनियां की हर वस्तु का निर्माण फैक्ट्रियों में किया जा सकता है लेकिन रक्त का निर्माण जीवित व्यक्ति के शरीर में ही हो सकता है। रक्त की एक बूंद से मरणासन्न व्यक्ति के प्राण बचाए जा सकते है। रक्तदान से मनुष्य के शरीर में होने वाला रक्त संरचण ठीक रहता है। शुरूआत में संगीता टहलानी एवं साथियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मण्डल के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी ने किया।

केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाता का उत्साहवर्धन करते अतिथि एवं मिशन के सदस्य।

बढ़- चढ़कर लिया भाग, 275 ने किया रक्तदान अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल व जनाना अस्पताल के ब्लड बैंक एवं केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 275 महिला-पुरूषों ने रक्तदान किया। मीडिया सहायक रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि शिविर में केकड़ी सेवादल इंचार्ज लक्ष्मण धनजानी, टांकावास सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार, टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी, गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल के नेतृत्व में सेवादारों एवं नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाता का उत्साहवर्धन करते अतिथि एवं मिशन के सदस्य।
केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाता का उत्साहवर्धन करते अतिथि एवं मिशन के सदस्य।
केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाता का उत्साहवर्धन करते अतिथि एवं मिशन के सदस्य।
केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाता का उत्साहवर्धन करते अतिथि एवं मिशन के सदस्य।
केकड़ी: निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाता का उत्साहवर्धन करते अतिथि एवं मिशन के सदस्य।

RELATED ARTICLES