केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी केकडी के तत्वावधान में मदरसा कटला मस्जिद में छात्र छात्राओं के लिए कॅरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें दसवीं कक्षा से ऊपर की कक्षा में अध्ययनरत एवं डिग्री व डिप्लोमा धारक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सोसायटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि प्रोग्राम में जयपुर के प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरु और मुस्लिम स्कॉलर अनीस अहमद, भीलवाड़ा के शिक्षाविद एवं कॅरियर मास्टर शकूर मोहम्मद, मालपुरा के मुस्लिम स्कॉलर एवं शिक्षक अकलिम साहब, छात्रावास अधीक्षक अल्ताफ हुसैन एवं कटला मस्जिद के पेश इमाम और मौलाना अशरफ अली ने छात्र छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर के बाद होने वाले विभिन्न कोर्सों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्राइवेट सेक्टर में कौन-कौन सी जॉब की जा सकती हैं। इसकी जानकारी भी उपलब्ध करवाई।
वक्ताओं ने विद्यार्थियों को भावी जीवन सफल बनाने के लिए अध्ययन करने के तरीके और सफलता प्राप्त करने के कई टिप्स बताए। कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना अशरफ अली ने कुरान—ए—पाक की तिलावत से की। अतिथियों का दस्तारबंदी और गुलपोशी के साथ इस्तकबाल किया गया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संचालन अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया। कार्यक्रम में कमेटी के सचिव जाहिद सहारा, खजांची अब्दुल गफ्फार शेख, जाहिद मियां, अकरम जुलाहा, वहाब अंसारी, रईस अंसारी, मतीन अंसारी, मुबारिक खान, हफीज खान, रसीद शेख, महबूब अली, अनवर लुहार, इरशाद, मुस्तफा, रफीक समेत अन्य कार्यकताओं ने सहयोग किया।