
केकड़ी, 29 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां नायकी गांव में युवक की नृशंस हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना का पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायकी निवासी हेमराज गुर्जर बुधवार सुबह अपने खेत की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसे पेड़ के नीचे एक व्यक्ति औंधे मुंह पड़ा मिला। उसका पूरा शरीर खून से सना हुआ था। हेमराज ने इसकी जानकारी नायकी सरपंच लाभचंद बलाई को दी। सरपंच की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ एवं शहर थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य मौके पर मिले मोबाइल के आधार पर युवक की पहचान नारेड़ा जिला टोंक निवासी 24 वर्षीय सत्यनारायण धाकड़ के रूप में हुई। युवक की निर्मम हत्या की खबर मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक की मौत का पता चलते ही परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने पर अजमेर से एफएसएल एवं डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मृतक के जीजा द्वारा दी गई तहरीरी रिपोर्ट पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ पुलिस ने हत्या के कारणों व हत्यारों का पता लगाने की कवायद भी शुरु कर दी है।

मंगलवार से बंद है मोबाइल बताया जाता है कि सत्यनारायण धाकड़ पुत्र भज्जूराम धाकड़ केकड़ी में काजीपुरा इलाके में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। परिजन के अनुसार मंगलवार को दोपहर में लगभग सवा बारह बजे सत्यनारायण का फोन बंद हो गया। कमरे पर पहुंचे परिजन को रूम पार्टनर ने बताया कि दोपहर के समय किसी का कॉल आया। इसके बाद वह थोड़ी देर में आने की कहकर चला गया। देर शाम तक फोन चालू नहीं होने तथा युवक का कहीं पता नहीं चलने पर परिजन ने आसपास सहित रिश्तेदारों के यहां सत्यनारायण की तलाश की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

पत्थरों से किए सिर पर वार आरोपियों ने वहां पड़े पत्थरों को हथियार की तरह इस्तेमाल किया तथा पत्थरों के वार से युवक की जान ले ली। हत्यारों ने मृतक के मोबाइल फोन की स्क्रीन भी तोड़ दी। बताया जाता है कि खून से लथपथ लाश के चेहरे पर कई गहरे घाव है। कमर के ऊपर बनियान बंधा हुआ है तथा टी—शर्ट से दाहिना हाथ बंधा हुआ है। आसपास की जमीन पर घसीटने के निशान है।

मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग युवक की हत्या का पता चलते ही आसपास के गांवों में रहने वाले धाकड़ समाज के कई जने मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृताश्रित को दस लाख रुपए का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए शव को मौके से उठाने से मना कर दिया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन ग्रामीण मांगों पर अड़े रहे। घटनास्थल पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी मौके पर बुलाया है। इस दौरान मालपुरा—टोडा विधायक कन्हैयालाल चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। दस दिन में हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं नियमानुसार मुआवजे देने के लिए आश्वस्त करने के बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।