Friday, March 14, 2025
Homeशिक्षाउच्च शिक्षा के क्षेत्र में केकड़ी को मिली बड़ी सौगात, पीजी कक्षाओं...

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में केकड़ी को मिली बड़ी सौगात, पीजी कक्षाओं में शुरु हुए पांच नए विषय

केकड़ी, 2 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022—23 में की गई बजट घोषणा की अनुपालना में केकड़ी के राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर 5 नवीन विषय प्रारंभ करने की स्वीकृति जारी की है। जिनका संचालन इसी सत्र से प्रारंभ किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने केकड़ी में स्नातकोत्तर स्तर के लिए रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, हिन्दी साहित्य एवं भूगोल विषय की स्वीकृति दी है। इसके लिए राज्य सरकार ने सहायक आचार्य के 10 एवं प्रयोगशाला सहायक के 4 व प्रयोगशाला वाहक के 4 पद स्वीकृत किए है। नए विषयों की स्वीकृति मिलने के साथ ही केकड़ी में स्नातकोत्तर कक्षाओं में कुल 7 विषयों में अध्ययन शुरु हो जाएगा। स्नातकोत्तर स्तर पर पहले यहां इतिहास एवं राजनीति विज्ञान की कक्षाएं सं​चालित हो रही है। केकड़ी में नए विषय शुरु होने से उच्च शिक्षा में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इसे केकड़ी के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES