Saturday, March 15, 2025
Homeसमाजकुंज मंदिर में होगा महर्षि वेदव्यास जयंती का आयोजन, पाराशर समाज ने...

कुंज मंदिर में होगा महर्षि वेदव्यास जयंती का आयोजन, पाराशर समाज ने शुरु की तैयारी

केकड़ी, 4 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पाराशर समाज की बैठक चारभुजा मंदिर में आयोजित की गई। अध्यक्ष गोविंद पाठक ने बताया कि बैठक में आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली महर्षि वेदव्यास जयंती की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई तथा अलग-अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारी दी गई। जयंती समारोह का आयोजन कुंज मंदिर में किया जाएगा। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। सचिव सुदेश पाराशर ने बताया कि पाराशर समाज केकड़ी की संस्था का सरकार द्वारा पंजीयन करवाया जा चुका है। निकट भविष्य में छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक ने इस कार्य में सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया है। बैठक में नंदकिशोर पाराशर, पुरुषोत्तम पाराशर, प्रदीप पाठक, अश्विनी पाठक, दुर्गेश पाराशर, रविंद्र पाराशर, राजेंद्र पाराशर, शंकर पाराशर, जामवंत पाराशर, विजेंद्र पाराशर, गजेंद्र पाराशर, राकेश पाराशर, प्रिंस पाराशर समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES