Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनरास्ता बाधित कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना सरासर गलत, सड़कों को...

रास्ता बाधित कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना सरासर गलत, सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की उठी मांग

केकड़ी, 11 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड क्षेत्र की सभी सड़कों, मुख्य मार्गों एवं आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर कस्बेवासियों के एक शिष्टमण्डल ने भाजपा नेता राम अवतार सिखवाल के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उपखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक गांव व कस्बे में सभी सड़कें, मुख्य मार्ग एवं आम रास्ते अतिक्रमण की जद में है। जिधर भी देखो उधर अतिक्रमियों ने नाजायज अतिक्रमण कर रास्तों को संकरा कर रखा है। सरकारी रिकॉर्ड में पर्याप्त चौड़ाई होने के बावजूद मौके पर अधिकतर सड़के सिकुड़ी हुई है। रास्ते संकरे होने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। संबंधित विभाग इस संबंध में कोई सार्थक कार्यवाही नहीं कर रहा। शिकायत होने पर ग्राम पंचायते फोरी कार्रवाई कर इतिश्री कर लेती है। ऐसे में अतिक्रमण की बीमारी लाइलाज होती जा रही है। आमजन को सुगम यातायात मार्ग उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। सड़के अतिक्रमण मुक्त होने पर दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने शिष्टमण्डल को एक माह में सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES