Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजआधार कार्ड का किया दुरुपयोग, नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया मुकदमा

आधार कार्ड का किया दुरुपयोग, नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया मुकदमा

केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां आधार कार्ड का दुरुपयोग कर जमीन हड़पने एवं जमीन का विक्रय पत्र पंजीबद्ध कराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नायब तहसीलदार संजय सारस्वत ने एक व्यक्ति के खिलाफ केकड़ी शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार कुमावतों का नयागांव निवासी रामराज कुमावत पुत्र जगदीश कुमावत ने महावीर पुत्र जगदीश कुमावत के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर कुमावतों का नयागांव एवं बघेरा में स्थित भूमि का विक्रय पत्र बिशन बागरिया पुत्र नाथू बागरिया निवासी सापण्दा तहसील सरवाड़ के नाम पंजीबद्ध करवा लिया। इस बारे में हल्का पटवारी बघेरा ने मौखिक रूप से अवगत कराया तब पूरा मामला संज्ञान में आ गया। पुलिस ने इस संबंध में रामराज कुमावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES