Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजसाइलेंसर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, खरीददार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

साइलेंसर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, खरीददार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कारों के साइलेंसर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में साइलेंसर खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि ब्यावर रोड निवासी महेश चन्द शर्मा ने 10 नवम्बर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात उसने अपनी इको कार को घर के बाहर खड़ी कर दी। सुबह आकर कार को स्टार्ट किया तो आवाज बदली हुई थी। कार के नीचे देखने पर पता चला कि कार का साइलेंसर गायब है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। अनुसंधान के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए पता चला कि भट्टा कॉलोनी निवासी अमन खान उर्फ शाहरूख पुत्र मोहम्मद लतीफ एवं एक किशोर की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने अमन को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने साइलेंसर चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली।

केकड़ी: पुलिस के हत्थे चढ़ा साइलेंसर चोरी का आरोपी।

पंजाब का है खरीददार पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का साइलेंसर खरीदने वाले संदीप अरोड़ा पुत्र हंसराज निवासी मारोठ जिला मुक्तसर (पंजाब) को भी धर दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से अमन खान को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। वहीं संदीप अरोड़ा को न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एएसआई रामसिंह मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव, राजेन्द्र आचार्य, भागचन्द बालोटिया आदि शामिल है।

RELATED ARTICLES