केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्साकर्मियों के शिष्टमंडल ने उपखंड अधिकारी विकास पंचोली एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी को ज्ञापन सौंपकर मरीज के अटेंडेंस द्वारा वीडियो बनाने एवं वायरल कर चिकित्साकर्मी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया कि गत 16 जुलाई को नर्सिंग ऑफिसर तौसीफ अहमद मेडिकल वार्ड में ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान मरीज के अटेंडेंट ने खुद को पत्रकार बताते हुए तौसीफ अहमद के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा अनाधिकृत रूप से एक वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। जबकि वीडियो में कहीं भी तौसीफ अहमद द्वारा रोगियों अथवा परिजनों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया जा रहा है। प्रकरण का पता चलते ही चिकित्साकर्मियों में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को मामले से अवगत कराया तथा अनाधिकृत रूप से वीडियो बनाकर वायरल करने एवं चिकित्साकर्मियों की छवि धूमिल करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद चिकित्साकर्मियों का शिष्टमंडल उपखंड अधिकारी विकास पंचोली के पास पहुंचा। जहां ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।
वीडियो वायरल कर चिकित्साकर्मी की छवि धूमिल करने का आरोप, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
