केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक साल पुराने मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि भाटोलाव तहसील सरवाड़ निवासी गणेश कुम्हार पुत्र पूसा कुम्हार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 22 अगस्त 2021 को दिन के समय उसकी बाइक अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के बाहर से चोरी हो गई।
सेन्ट्रल जेल से किया गिरफ्तार अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी में लिप्त आरोपी देशवाली मोहल्ला टांटोटी थाना सराना निवासी सद्दाम उर्फ लाला पुत्र रूस्तम जाति देशवाली एवं केसरपुरा थाना सराना निवासी हेमराज पुत्र रामकरण जाति गुर्जर को भिनाय थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा दोनों आरोपी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए अजमेर जेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
