केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां लम्बे इंतजार के बाद बादलों ने अपनी चुप्पी तोड़ी। शुक्रवार को देर रात बारिश का दौर शुरू हुआ। जो शनिवार को सुबह 11 बजे तक चलता रहा। इस दौरान कस्बेवासियों ने कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश का जम कर लुत्फ उठाया। बारिश के बाद भीषण गर्मी व उमस से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। बारिश के बाद सडक़ों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ी। बारिश से जयपुर रोड पर जैन महाविद्यालय के सामने, सापण्दा रोड, बोहरा कॉलोनी, तेलियान मोहल्ला, राजपुरा रोड, डोराई का रास्ता, काजीपुरा, भट्टा बस्ती, कचहरी परिसर, तहसील परिसर, नगर पालिका, पंचायत समिति परिसर सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों की चिंता भी कम हुई है। अच्छी बारिश ने किसानों को खुशी से सरोबार कर दिया। जानकारी के अनुसार केकड़ी कस्बे में शनिवार को सुबह 7 बजे तक 30 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा, किसानों के चेहरे खिले
