केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा केकड़ी द्वारा ग्राम पंचायत पारा के आईटी सेंटर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अजमेर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय दक्षिण के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार दिवाकर, मुख्य प्रबंधक रतनलाल खटीक एवं मुख्य प्रबंधक संपत राज जैन ने बैंक की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। सरपंच मोडूलाल, पूर्व उप प्रधान शिवनंदन सिंह, पूर्व सरपंच रामसिंह व नंदलाल मीणा ने ग्राम पंचायत के बारे में बताया। शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, बघेरा शाखा प्रबंधक राजेश गुप्ता, सावर शाखा के अविनाश चौहान, कादेड़ा शाखा के प्रेम कुमार एवं खवास शाखा के तिलोक चन्द शर्मा ने किसानों को केसीसी ऋण, फसल बीमा, दुर्घटना बीमा आदि के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने साइबर क्राइम और मोबाइल फोन से होने वाले धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में ग्रामीणों ने बैंक के अधिकारियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कई किसानों से नए केसीसी ऋण के आवेदन प्राप्त किए गए।
साइबर क्राइम एवं धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता जरुरी
