केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंस्पायर अवार्ड मानक के अन्तर्गत नेशनल लेवल के लिए अजमेर जिले से चयनित 10 विद्यार्थियों में से एक छात्रा केकड़ी उपखण्ड के छोटे से गांव सदारा की रहने वाली है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सदारा के प्रधानाचार्य राधे गोविन्द मण्डोवरा ने बताया कि छात्रा अर्पिता गर्ग पुत्री गजेन्द्र गर्ग द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल ‘बांस का फ्रीज’ का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। विज्ञान शिक्षिका समदी मीणा के निर्देशन में छात्रा ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। छात्रा अब राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान मेले में अपना मॉडल प्रदर्शित करेगी।
