Tuesday, January 20, 2026
Homeविविधझमाझम बारिश से सड़कें बनी दरिया, आवाजाही में हुई परेशानी

झमाझम बारिश से सड़कें बनी दरिया, आवाजाही में हुई परेशानी

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर चल रहा है। पानी की निकासी के समुचित प्रबंध नहीं होने से सड़कें दरिया बनी हुई है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज बारिश का सिलसिला शुरु हुआ। जो रुक रुककर पूरे दिन चलता रहा। लगातार हो रही बारिश से कई मकानों व दुकानों में पानी भर गया। कई इलाकों में जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। बारिश के बाद सडक़ों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानियां उठानी पड़ी। बारिश से जयपुर रोड पर जैन महाविद्यालय के सामने, सापण्दा रोड, बोहरा कॉलोनी, तेलियान मोहल्ला, राजपुरा रोड, डोराई का रास्ता, काजीपुरा, भट्टा बस्ती, कचहरी परिसर, तहसील परिसर, नगर पालिका, पंचायत समिति परिसर सहित कई स्थानों पर पानी भर गया।

RELATED ARTICLES