केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में न्यायिक परिवार की चार प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित किया गया। समारोह में एडीजे संख्या दो कुन्तल जैन, एडीजे संख्या एक अम्बिका सोनी, एसीजेएम संख्या एक युवराज सिंह, एसीजेएम संख्या दो कविता राणावत एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने अधिवक्ता मनोज आहूजा की सुपुत्री वृन्दा आहूजा को सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने, अधिवक्ता राजेश शर्मा की सुपुत्री मानसी दाधीच को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने, अधिवक्ता गजेन्द्र गर्ग की सुपुत्री अर्पिता गर्ग को इन्स्पायर अवॉर्ड के लिए चयनित होने एवं मुंशी हरिशंकर चौधरी की सुपुत्री निकिता चौधरी को सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित करना बार की अच्छी पहल है। इससे प्रेरणा पाकर अन्य बालिकाएं भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होगी। इस दौरान अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, बार उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा, नवल किशोर पारीक, मनोज आहूजा, सानिया सैन ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में लोक अभियोजक भंवरसिंह राठौड़, लोक अभियोजक परवेज नकवी, एडवोकेट हेमंत जैन, निर्मल चौधरी, गजेंद्र पाराशर, गजराज सिंह कानावत, दशरथ सिंह कांदलोत, अनुराग पांडेय, कमलेश शर्मा, नरेंद्र जैन, सुनील जैन, कमलेश शर्मा, राजेश शर्मा सहित कई अधिवक्ता व मुंशी मौजूद रहे। संचालन एडवोकेट अब्दुल सलीम गौरी ने किया।
