केकड़ी, 29 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): छात्रसंघ चुनावों का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही सरगर्मियां तेज होने लगी है। केकड़ी में अमूमन मुख्य मुकाबला एबीवीपी व एनएसयूआई के मध्य रहता आया है। ऐसे में दोनों संगठन जल्दी ही बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप देने का कार्य शुरु करने वाले है। दो साल के अन्तराल के बाद हो रहे छात्रसंघ चुनावों से विद्यार्थियों में उत्साह है। राजस्थान सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी के छात्र संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान 26 अगस्त 2022 को होगा। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया लिंगदोह समिति की सिफारिश के अनुसार संपादित की जाएगी।
यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. फिरोज अख्तर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन, 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सूचियों पर आपत्ति प्राप्त करना एवं 2 बजे से शाम 5 बजे तक अन्तिम सूची का प्रकाशन, 22 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नामाकंन पत्र दाखिल, अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन पत्र की जांच एवं आपत्तिया प्राप्त करना, 23 अगस्त को सुबह 10 बजे वैध नामांकन सूची का प्रकाशन, 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी, 2 बजे से सायं 5 बजे तक शेष रहे उम्मीदवारों की अन्तिम सूची का प्रकाशन, 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान एवं 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी। मतगणना के तुरन्त बाद विजयी रहे उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।
