केकड़ी, 29 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी व सावर ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियां में प्रारम्भ हुई। वाकपीठ के उद्घाटन समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेशचंद्र पारीक मुख्य अतिथि एवं सेवानिवृत्त अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एस.एन. न्याति, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामअवतार टेलर व जूनियां सरपंच कृष्ण गोपाल सेन विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने की। संगोष्ठी के संयोजक श्रीधर जाट ने बताया कि संगोष्ठी में सावर व केकड़ी के 54 संस्था प्रधान भाग ले रहे हैं। संगोष्ठी में विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों पर चर्चा परिचर्चा की गई।
आपसी सामंजस्य जरुरी संगोष्ठी अध्यक्ष प्रधानाचार्य मोतीलाल मीणा ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सभी संस्था प्रधानों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सामंजस्य बिठाकर संस्थान का संचालन करना चाहिए। संगोष्ठी सचिव योगेश आचार्य ने बताया कि आज की वार्ताओं में प्राथमिक जांच व विभिन्न अवकाश नियम के बारे में चर्चा की गई। शेष विषयों पर शनिवार को चर्चा होगी। समापन समारोह भी शनिवार को आयोजित किया जाएगा।
