केकड़ी, 4 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने बजरी परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बजरी भरकर जा रहे ट्रैक्टरों को रुकवा कर आवश्यक दस्तावेज मांगे। लेकिन दोनों ट्रैक्टरों के चालकों ने दस्तावेज उपलब्ध करवाने में अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तथा टै्रक्टर चालक जालिया तृतीय थाना केकड़ी सदर निवासी आशाराम भील पुत्र शिवराज एवं रामथाला थाना देवली जिला टोंक निवासी बंटी भील पुत्र रामदेव को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, हेड कांस्टेबल लादूलाल, कॉन्स्टेबल पुखराज, केदार, जीतराम एवं रिंकू मीणा शामिल रहे।
अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त कर चालकों को किया गिरफ्तार
