केकड़ी, 5 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां भट्टा कॉलोनी इलाके में खिड़की दरवाजे खोल कर चैन की नींद सोना परिवार को उस समय भारी पड़ गया। जब मौका देखकर घर में घुसे चोर ने बैग में रखे 22 हजार रुपए पार कर लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्टा कॉलोनी निवासी शाहरुख पठान पुत्र रमजानी पठान ने केकड़ी शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि में अज्ञात चोर ने घर में घुसकर बैग में रखे 22 हजार रुपए पार कर लिए। चोरी की घटना का पता शुक्रवार को चला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि जिस समय घटना हुई उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था तथा मकान के सभी खिड़की दरवाजे खुले हुए थे।
खिड़की दरवाजे खोल कर चैन की नींद सो रहा था परिवार, अज्ञात चोर ने उड़ाई बैग में रखी नकदी
