केकड़ी, 6 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद की है। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि गत 3 अगस्त को तसवारिया बांसा थाना फूलियां जिला भीलवाड़ा निवासी सूरजकरण जाट पुत्र रामनारायण जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बाइक को अज्ञात चोर सांपला स्थित सरकारी स्कूल के सामने से चोरी कर ले गया। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की। लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस अधीक्षक चुनाराम के निर्देश पर टीम का गठन कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सूपां निवासी चन्द्रप्रकाश उर्फ पोलू रेगर पुत्र गोपाल को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली। मीणा ने बताया कि आरोपी पहले भी बाइक चोरी की गतिविधियों में लिप्त रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक शमशेर खान के सुपरविजन में गठित विशेष टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, हेड कांस्टेबल लादूलाल व बलवंत सिंह एवं कांस्टेबल केदार सिंह शामिल है। चोरी की घटना का खुलासा करने में केकड़ी शहर थाना पुलिस के कान्स्टेबल महेन्द्र का विशेष योगदान है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
